ग्राहकों के खाते से 56 लाख ट्रांसफर करने का मामला, पीएनबी का निरंजनपुर ब्रांच मैनेजर सस्पेंड
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की निरंजनपुर शाखा में पिछले दिनों ग्राहकों के खाते से 56 लाख दूसरे खातों में ट्रांसफर किए जाने के मामले में जांच पूरी हो गई है। प्रथम दृष्ट्या बैंक मैनेजर को भी दोषी पाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के पहले ही दिन से फरार ऑफिस ब्वॉय को भी निलंबित किया गया है। 
 

घटनाक्रम के मुताबिक बीती 23 जनवरी को निरंजनपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक दर्जन से अधिक ग्राहकों के खाते से लगभग 56 लाख रुपए की धनराशि दूसरे खाते में ट्रांसफर किए जाने की बात सामने आई थी। बैंक अधिकारियों के मुताबिक ग्राहकों के खाते से बैंक के ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (ऑफिस ब्वॉय) ने अपने रिश्तेदार और परिचितों के खाते में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर की थी। 


तहरीर के बाद कई लोग अपनी पास बुक में एंट्री कराने के लिए पहुंचे थे



गड़बड़ी के शिकार तीन ग्राहकों की ओर से कोतवाली पुलिस को इस बाबत तहरीर के बाद कई लोग अपनी पास बुक में एंट्री कराने के लिए पहुंचे थे। मामले में पीएनबी के रीजनल कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए बैंक के असिस्टेंट रीजनल मैनेजर नरेश कुमार सिंघल की अगुवाई में एक जांच टीम गठित की थी। टीम ने खातों की जांच करने के बाद रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय को दे दी है। 

इस तरह की गई गड़बड़ी

बैंक अधिकारियों के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोहित गिरि निवासी रहमतपुर बेलड़ा थाना पिरान कलियर रुड़की ने बैंक में तैनात दो कर्मचारियों की यूजर आईडी और पासवर्ड को चोरी कर ग्राहकों की रकम को दूसरे खातों में ट्रांसफर किया था। 

10 लाख की रकम सीज

बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों के खातों से ट्रांसफर की गई लगभग दस लाख रुपये की रकम को सीज भी कर दिया है। रीजनल मैनेजर नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में ब्रांच मैनेजर संजय कुणाल मेहता को भी जिम्मेदार मानते हुए निलंबित किया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोहित कुमार भी सस्पेंड है।